Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ तो माँ है, हर उम्मीद है उनके ही दामन से, हर

माँ तो माँ है, 
हर उम्मीद है उनके ही दामन से, 
हर सफलता है उनके पावन से, 
रौशन है मेरा  सारा जहाँ , 
खुशियाँ इक़ट्ठी होती जहाँ, 
कितनी रातें आंखों में बीती, 
रो रो कर उन्हें जगाया, 
दुध पिते लात भी मारी, 
उसी की छाती पर, 
कितना रुलाया,  कितना सताया, 
फिर भी,, 
माँ की ममता ने हमें बनाया, 
ऋणी हैं जन्मांतर तक हम माँ के, 
माँ की ममता, माँ का प्यार, 
कतरा कतरा भी चुका न सकता, 
उनका ये उधार, 
हे माँ कोटि कोटि नमन करते हैं।🙏🙏
#भ्रमरपुरिया #मातृ_दिवस
#भ्रमरपुरिया
माँ तो माँ है, 
हर उम्मीद है उनके ही दामन से, 
हर सफलता है उनके पावन से, 
रौशन है मेरा  सारा जहाँ , 
खुशियाँ इक़ट्ठी होती जहाँ, 
कितनी रातें आंखों में बीती, 
रो रो कर उन्हें जगाया, 
दुध पिते लात भी मारी, 
उसी की छाती पर, 
कितना रुलाया,  कितना सताया, 
फिर भी,, 
माँ की ममता ने हमें बनाया, 
ऋणी हैं जन्मांतर तक हम माँ के, 
माँ की ममता, माँ का प्यार, 
कतरा कतरा भी चुका न सकता, 
उनका ये उधार, 
हे माँ कोटि कोटि नमन करते हैं।🙏🙏
#भ्रमरपुरिया #मातृ_दिवस
#भ्रमरपुरिया