Nojoto: Largest Storytelling Platform

Unsplash वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 11) मंदि

Unsplash वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 11)

मंदिर पहुंचते ही शाल्या अपने सैंडल उतारती है उसे देख कर वनराज भी अपने जूते उतारता है फिर दोनों मंदिर की सीढियां चढ़ते हैं।
शाल्या भगवान की मूर्ति को प्रणाम करती है उसे देख कर वनराज भी प्रणाम करता है फिर वह शाल्या से कहता है कि अब दोनों पति - पत्नी बन चुके हैं, इस बात पर शाल्या ज़ोर से हंसती है और बताती है कि शादी कैसे की जाती है। शाल्या उसे जैसे - जैसे बताती है वनराज वैसे - वैसे करता जाता है।
वह भगवान के सामने उसे साक्षी मान कर वचन लेता है कि वह शाल्या को कभी नहीं छोड़ेगा। शादी के सात वचनों को लेने के बाद वह शिव जी की चरणों पर रखी हुई सिंदूर को उठा कर जैसे ही वह शाल्या के माथे पर लगाने वाला होता है कि बहुत जोरों का तूफ़ान आ जाता है।

©Royal Anayel Queen #leafbook  खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव स्टोरी 'लव स्टोरीज'
Unsplash वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 11)

मंदिर पहुंचते ही शाल्या अपने सैंडल उतारती है उसे देख कर वनराज भी अपने जूते उतारता है फिर दोनों मंदिर की सीढियां चढ़ते हैं।
शाल्या भगवान की मूर्ति को प्रणाम करती है उसे देख कर वनराज भी प्रणाम करता है फिर वह शाल्या से कहता है कि अब दोनों पति - पत्नी बन चुके हैं, इस बात पर शाल्या ज़ोर से हंसती है और बताती है कि शादी कैसे की जाती है। शाल्या उसे जैसे - जैसे बताती है वनराज वैसे - वैसे करता जाता है।
वह भगवान के सामने उसे साक्षी मान कर वचन लेता है कि वह शाल्या को कभी नहीं छोड़ेगा। शादी के सात वचनों को लेने के बाद वह शिव जी की चरणों पर रखी हुई सिंदूर को उठा कर जैसे ही वह शाल्या के माथे पर लगाने वाला होता है कि बहुत जोरों का तूफ़ान आ जाता है।

©Royal Anayel Queen #leafbook  खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव स्टोरी 'लव स्टोरीज'