हे मच्छर महाराज 🙏 आज चाहती हूं मैं आपको अपना दूत बनाना लेकर मेरा संदेशा तुम ख्वाबों के शहर जाना जो मेरे अपने हैं, दिल से याद मुझको करते हैं उनके कानों में हौले-हौले गुनगुनाना पर जो भूलाये बैठे हैं हमें उन्हें तुम जोर से डंक चुभोना खबरदार जो मेंरे भाई-बहनों पर नज़र भी डाला पर तुम्हें पूरी छूट है सरकार के कानों में पूरी रात तुम तबला बजाना माना रंजो गम बहुत हैं जिंदगी में पर लाज़मी है थोड़ा मुस्कुराना हर शख्स तन्हां है सफ़र-ए-ज़िंदगीं में जरूरी है कुछ फ़िक्र को धूएं में उड़ाना तो चलों दोस्तों आज़ ऐसी महफ़िल सजाएं जहां है सिर्फ खुशियां और मुस्कुराना 💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕