Nojoto: Largest Storytelling Platform

White उसकी पहली मोहब्बत मैं हूँ, ये उसने मुझसे कह

White उसकी पहली मोहब्बत मैं हूँ, 
ये उसने मुझसे कहा था....

उसकी पहली मोहब्बत मैं हूँ,
शायद अब आखिरी कोई और होगा....

उसके कच्चे इरादों में मैं था,
पक्के वादों में अब कोई और होगा....

उसके अंधेरे भरे रास्तों में मैं था,
अब जगमगाती मंजिलों में कोई और होगा....

उसके कल मेरे थे और उसका कल मैं,
अब शायद उसके हर कल में कोई और होगा...

मानना थोड़ा मुश्किल था मेरे लिए पर,
उसका हमदर्द मैं था और हमसफ़र कोई और होगा।।।।।

©Anmol Singh (AS)
  अब कोई और होगा.....



#alone #Night #with #my #Broken #Heart #Love #story #Nojoto #nojohindi

अब कोई और होगा..... #alone #Night #with #my #Broken #Heart Love #story Nojoto #nojohindi #Poetry

180 Views