Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ग़ज़ल मैंने जिसे चाहा मुझे वो हासिल न हुआ।

White ग़ज़ल

मैंने जिसे चाहा मुझे वो हासिल न हुआ। मुझे मारकर भी वो मेरा क़ातिल न हुआ।

यूं तो की थीं मैंने उससे तमाम वफाएं, मगर वो मेरी मोहब्बत में शामिल न हुआ।

शीशे की तरह तोड़ दिया उसने मेरा दिल, दिल को तोड़ना उसके लिए ज्यादा मुश्किल न हुआ।

मैंने रो रोकर गंवा दी रोशनी आंखों की, मगर उस बेवफ़ा की आंखों का ख़राब काजल न हुआ।

हर खुशी चली गई मुझको छोड़कर, मगर वो ज़रा भी गमों से बोझिल न हुआ।

क्या खूब मुकद्दर था उस समंदर का भी, बहता रहा मुसलसल मगर नसीब साहिल न हुआ।

बेवफाई मजाक लगी उसको तब तक, जब तक उसका यार भी संगदिल न हुआ।

मैं लुटाता रहा वफाएं एक बेवफ़ा पर, है कौन यहां ऐसा जो इश्क़ में पागल न हुआ।

उसने मिटा दिया मेरा हर अक्स आंखों से, मगर उसका चेहरा मेरी आंखो से ओझल न हुआ।

✍🏿 विश्वा पराक्रम :⁠^⁠)

©broken heart(analystprakram) #Sad_Status  sad shayari sad quotes about life and pain sad status shayari sad puja udeshi  Wordless
White ग़ज़ल

मैंने जिसे चाहा मुझे वो हासिल न हुआ। मुझे मारकर भी वो मेरा क़ातिल न हुआ।

यूं तो की थीं मैंने उससे तमाम वफाएं, मगर वो मेरी मोहब्बत में शामिल न हुआ।

शीशे की तरह तोड़ दिया उसने मेरा दिल, दिल को तोड़ना उसके लिए ज्यादा मुश्किल न हुआ।

मैंने रो रोकर गंवा दी रोशनी आंखों की, मगर उस बेवफ़ा की आंखों का ख़राब काजल न हुआ।

हर खुशी चली गई मुझको छोड़कर, मगर वो ज़रा भी गमों से बोझिल न हुआ।

क्या खूब मुकद्दर था उस समंदर का भी, बहता रहा मुसलसल मगर नसीब साहिल न हुआ।

बेवफाई मजाक लगी उसको तब तक, जब तक उसका यार भी संगदिल न हुआ।

मैं लुटाता रहा वफाएं एक बेवफ़ा पर, है कौन यहां ऐसा जो इश्क़ में पागल न हुआ।

उसने मिटा दिया मेरा हर अक्स आंखों से, मगर उसका चेहरा मेरी आंखो से ओझल न हुआ।

✍🏿 विश्वा पराक्रम :⁠^⁠)

©broken heart(analystprakram) #Sad_Status  sad shayari sad quotes about life and pain sad status shayari sad puja udeshi  Wordless