माँ के दुलार ने ऐसा क्या कर दिया जो ना था मेरे पास ,माँ तूने दे दिया तू ही मेरी मन्न्त माँ है मुझ पर उपकार तेरा तेरे ही तो चरणों में माँ है सारा संसार मेरा मन करता है माँ मेरी चरणों में सर रख के मैं सो जाऊँ तू बता ना माँ तेरी ममता का मोल मैं ,अब कैसे चुकाऊँ। #प्रीतम कुमार✍️ ©Pritam sidar Rock माँ के दुलार ने ऐसा क्या कर दिया । #प्रीतम कुमार✍️ #MothersDay2021 Avin Dsouza