White अपने दहलीज पर नतमस्तक हो जाने दे होश में आ जाऊँगा मदहोश तो हो जानें दे होश में आऊंगा तो मर जाऊँगा मुझे मेरे हाल पे छोड़ दें जानें दे मुझे तर बदर होके मर जानें दें तू अपने दुआ की पल्लू तो हटा लोगों की बद्दुआ आ रहीं हैं आने दें यूहीं सड़-गल तड़प के मर जाने दें मेरे लिए अपने क़ीमती आँसू बाहर मत आने दें तू अपनी फ़िक्र कर मुझे अब चिता पे लेट जाने दें अपने गुनाहों का प्राश्चित तो कर जाने दें मैं तेरा गुनहगार हूँ मेरी चिता अब जल जानें दे मुझे छोड़ बहती गंगा में बह जानें दें मेरे पीछे मत आ सब मोह माया हैं अपने मन को रोक उसे अपने घर जाने दें तू अपनी नई दुनिया बसा मेरी यादों को अब मीट जानें दें और चिंताएं आ रही हैं रास्ता छोड़ उन्हें भी आने दें मेरा ख़ुदा मेरे इंतज़ार में है मुझे उसके पास जानें दें अपने तन से सफ़ेद कफ़न हटा अब नए रंग चढ़ जाने दें मैं अब मर चुका हूँ मेरे निशाँ मीट जानें दें मेरी याद आये तो रोना मत मुस्कुराना अपने हृदय को नया आशियाँ बसाने दें मेरा क्या है सब मेरे कर्मों का फ़ल मुझे छोड़ अब मर जानें दें ऐ मिट्टी का शरीर हैं इसे मिट्टी में मिल जाने दें मैं अब जर-जर हो गया हूँ इस मिट्टी को मिट्टी में मिल जाने दें तू कहती हैं न पुराने फ़ूल नहीं पसंद इस मिट्टी को ख़ाक में मिल जानें दें इस मिट्टी से नए फ़ूल उग जाने दें Brothers barhajiya@🖋✍️ ©Vishal Devgan #good_night YOUTH ✍️POET SHAYAR. LYRICIST & ACTOR वक्त बहुत बलवान होता है😎