याद है मुझे आज का वो दिन , जब पहली बार मैं तेरी वजह से रोई थी। यही रात थी वो जब पहली बार , तेरी आवाज सुनकर सोई थी।। इस उम्मीद में जीती रही मैं, की तू कभी तुझे मेरे जितना प्यार करेगा। पर कहां पता था कि तू, मेरे भरोसे का खून करेगा।। और बेहयाई तो देख तेरी, खुद झूठा होकर भी मुझे जलील कर गया। कभी ना मिटने वाले जख्मों से, मेरी जिंदगी भर गया।। हो गई मैं दूर तुझसे, तेरी हकीकत देखकर। बस दुआ है की किसी और के साथ दिल मत बहलाना, उसकी आंखों में तेरे लिए इश्क देखकर।। ©Kajal Singh #teribewafai #Broken #hateyou #loveuforever #fellings #hurt #roseday