Nojoto: Largest Storytelling Platform

है रौशनाई नाजुक, नाजुक कलम है, हरेक हर्फ है नाजुक,

है रौशनाई नाजुक, नाजुक कलम है,
हरेक हर्फ है नाजुक, नाजुक सनम है,
है नाजुक पन्ने सब,किताबें दिल की,
जो नहीं है नाजुक, वो तेरा गम है,

ये जो पंखुड़ी नाजुक गुलाब की है,
मेरी नींदें नाजुक, तेरे ख़्वाब की है,
दिल भी है नाजुक, नाजुक धड़कन है,
 जो नहीं है नाजुक, वो कांटों की चुभन है,

 #नाजुक
है रौशनाई नाजुक, नाजुक कलम है,
हरेक हर्फ है नाजुक, नाजुक सनम है,
है नाजुक पन्ने सब,किताबें दिल की,
जो नहीं है नाजुक, वो तेरा गम है,

ये जो पंखुड़ी नाजुक गुलाब की है,
मेरी नींदें नाजुक, तेरे ख़्वाब की है,
दिल भी है नाजुक, नाजुक धड़कन है,
 जो नहीं है नाजुक, वो कांटों की चुभन है,

 #नाजुक
ananttiwary5785

Anant Tiwary

New Creator