Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो समंदर है लहरों का आना जाना आम ही होगा उसके दिल

वो समंदर है लहरों का आना जाना आम ही होगा
उसके दिल तक उतरना चाहती हो सोचो अंजाम क्या होगा
ना जाने कितनी मिल गई उस पर कोई एहसान ना होगा
वो समंदर है वहां नदियों का कोई नाम ना होगा







मौसम बरसात और तुमको गुमान भी होगा
खफा हो मुझसे और कुछ उफान भी होगा
हां मैं किनारा तुमको रोक नहीं सकता 
सफर भर साथ दूंगा तुमको टोक नहीं सकता

©DHEERAJ PANDEY DMehfeel #TrueLove #love #ishaq #One_sided_love #ektarfapyaar #Dmehfeel #Shayar #shayad #kavi #Mohabbat
वो समंदर है लहरों का आना जाना आम ही होगा
उसके दिल तक उतरना चाहती हो सोचो अंजाम क्या होगा
ना जाने कितनी मिल गई उस पर कोई एहसान ना होगा
वो समंदर है वहां नदियों का कोई नाम ना होगा







मौसम बरसात और तुमको गुमान भी होगा
खफा हो मुझसे और कुछ उफान भी होगा
हां मैं किनारा तुमको रोक नहीं सकता 
सफर भर साथ दूंगा तुमको टोक नहीं सकता

©DHEERAJ PANDEY DMehfeel #TrueLove #love #ishaq #One_sided_love #ektarfapyaar #Dmehfeel #Shayar #shayad #kavi #Mohabbat