विषय :- तेरी पाजेब (06-10-2021) ************************ तेरी पाजेब की झंकार से, ये दिल झूम जाता है। तेरी मीठी मीठी पुकार से, ये दिल झूम जाता है। मैं जब भी रूठ जाता हूँ, तू मुझको मनाती है। तेरी भोली सी मनुहार से, ये दिल झूम जाता है। मैं तेरा ही दीवाना हूँ, ये इतना जान ले तू भी। मैं दिल तुझपे लुटाता हूँ, ये इतना जान ले तू भी। मेरे इन लबों की हँसी की, वजह है सिर्फ तू ही। तेरे बस एक दीदार से, ये दिल झूम जाता है। मुमकिन है चाहत में, जो कभी हम दूर हो जाए। बस इतना काफी है, कि हम न मजबूर हो जाएं। कभी जो ऐसा दिन आए, तुम मुझको रोक लेना। तुम्हारे एक इक़रार से, ये दिल झूम जाता है। तेरी पाजेब की झंकार से, ये दिल झूम जाता है। तेरी मीठी मीठी पुकार से, ये दिल झूम जाता है। विषय :- तेरी पाजेब (06-10-2021) तेरी पाजेब की झंकार से, ये दिल झूम जाता है। तेरी मीठी मीठी पुकार से, ये दिल झूम जाता है। मैं जब भी रूठ जाता हूँ, तू मुझको मनाती है। तेरी भोली सी मनुहार से, ये दिल झूम जाता है। मैं तेरा ही दीवाना हूँ, ये इतना जान ले तू भी।