White 💗 ज़िन्दगी का हिसाब , ज़िन्दगी का जवाब 💗 ज़िन्दगी एक सवाल हैं , जिसका हम सब ढूंढ़ते जवाब हैं खोए रहते हो जिसके ख्वाबों - ख्यालों में सुबह - शाम हर रात आता उसका ख्वाब हैं करती हो हम पर सितम अपनी अदाओं से ऐ सनम मेरा दिल रखता तुम्हारा एक - एक हिसाब हैं ना जाने कितनों को घायल करती हो अपनी जवानी से ना जाने कितनों को पगाल करती हो अपनी रवानी से तू समझती खुद को हुस्न की शराब हैं याद रखना हुनर मेरा भी लाजबाब हैं पढ़ लो मेरी मोहब्बत मेरी आँखों से ऐ हमदम मेरी ज़िन्दगी एक खुली किताब हैं 💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 💞💞 इश्क़ का नशा 💞💞 💞💞 इश्क़ का मज़ा 💞💞 जो इश्क़ के नशे में चूर होता हैं उसको हमारा हर हुकुम मंज़ूर होता है लिखते हो तुम भी किसी की जवानी के बारे में अपनी अधूरी कहानी के बारे में