Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे याद नही मेरी पत्नी ने मुझे "I Love You" आखरी

मुझे याद नही मेरी पत्नी ने मुझे "I Love You" आखरी बार कब बोला. हमारी शादी को 21 साल हो गए हैं.

बिना "I Love You" बोले भी हमारे बीच गहरा प्यार है. कोई पहले प्यार करता है और फिर शादी करता है. हमने पहले शादी की, और बाद में प्यार किया.

दोनों ने मिलकर दो प्रोडक्शन दिया है. फिलहाल प्रोडक्शन बंद है लेकिन मशीन चालू है. ऐसा कोई दिन नही जब पत्नी फ़ोन कर पूछती है खाना खाएं, और ब्लड प्रेशर की दवा ली या नही.

बिना "I Love You" कहे और "Valentine Day" बनाए भी करोड़ पति - पत्नी का रिश्ता "फेविकॉल" से भी मजबूत है.

मुझे नही लगता अजय देवगन और काजोल को अपने रिश्ते के बारे में सोशल मीडिया से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत है. दोनों शानदार जोड़ी हैं. मोहब्बत बनी रहे. मोहब्बत जिंदाबाद.

©Sumit Prajapati #ajaydevgan #Bollywood
मुझे याद नही मेरी पत्नी ने मुझे "I Love You" आखरी बार कब बोला. हमारी शादी को 21 साल हो गए हैं.

बिना "I Love You" बोले भी हमारे बीच गहरा प्यार है. कोई पहले प्यार करता है और फिर शादी करता है. हमने पहले शादी की, और बाद में प्यार किया.

दोनों ने मिलकर दो प्रोडक्शन दिया है. फिलहाल प्रोडक्शन बंद है लेकिन मशीन चालू है. ऐसा कोई दिन नही जब पत्नी फ़ोन कर पूछती है खाना खाएं, और ब्लड प्रेशर की दवा ली या नही.

बिना "I Love You" कहे और "Valentine Day" बनाए भी करोड़ पति - पत्नी का रिश्ता "फेविकॉल" से भी मजबूत है.

मुझे नही लगता अजय देवगन और काजोल को अपने रिश्ते के बारे में सोशल मीडिया से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत है. दोनों शानदार जोड़ी हैं. मोहब्बत बनी रहे. मोहब्बत जिंदाबाद.

©Sumit Prajapati #ajaydevgan #Bollywood
poka7019132826192

Subhi Singh

New Creator
streak icon5