Nojoto: Largest Storytelling Platform

Life Like हम इंसान अक्सर हर बात को, ज़िंदगी की हर

Life Like हम इंसान अक्सर हर बात को, ज़िंदगी की हर situation को 
और अपने आस-पास मौजूद लोगों को भी 
हर वक़्त अपने control में रखने की चाहत रखते हैं।
बहुत सी बातें होती हैं जो हमारे बस में होती ही नहीं 
और हम उन बातों को भी अपने बस में रखने की ज़िद पर अड़े रहते हैं।
और इसी चाहत, इसी कोशिश और उलझन में 
हम फ़िर हर वक़्त बे-चैन और बे-सुकून रहने लगते हैं।

हर चीज़ को अपने control में रखने की तमन्ना 
जब दिल-ओ-दिमाग़ पर हावी होने लग जाए ,
जब ये दिल की बे-चैनी और बे-सुकूनी 
हद से ज़्यादा बढ़ने लग जाए।
असल में यही सही वक़्त होता है कि ...
जिन बातों को हम अपने control में रखने की ज़िद पर अड़े हैं 
फ़िर उन्हीं बातों से ख़ुद को, 
कुछ वक़्त के लिए ही सही, दूर कर लिया जाए ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Control  #Life  #Situations 
#people  #relaxation 
#nojotohindi 
#Quotes 
#27Jan
Life Like हम इंसान अक्सर हर बात को, ज़िंदगी की हर situation को 
और अपने आस-पास मौजूद लोगों को भी 
हर वक़्त अपने control में रखने की चाहत रखते हैं।
बहुत सी बातें होती हैं जो हमारे बस में होती ही नहीं 
और हम उन बातों को भी अपने बस में रखने की ज़िद पर अड़े रहते हैं।
और इसी चाहत, इसी कोशिश और उलझन में 
हम फ़िर हर वक़्त बे-चैन और बे-सुकून रहने लगते हैं।

हर चीज़ को अपने control में रखने की तमन्ना 
जब दिल-ओ-दिमाग़ पर हावी होने लग जाए ,
जब ये दिल की बे-चैनी और बे-सुकूनी 
हद से ज़्यादा बढ़ने लग जाए।
असल में यही सही वक़्त होता है कि ...
जिन बातों को हम अपने control में रखने की ज़िद पर अड़े हैं 
फ़िर उन्हीं बातों से ख़ुद को, 
कुछ वक़्त के लिए ही सही, दूर कर लिया जाए ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Control  #Life  #Situations 
#people  #relaxation 
#nojotohindi 
#Quotes 
#27Jan