White जैसा बरताव आप दूसरों के साथ करते हैं, चाहे अच्छा,बुरा या जैसा भी, अगर बदले में वो लोग भी आप के साथ बिलकुल वैसा ही बरताव करें तो क्या होगा ?? यूॅं तो अक्सर अच्छाई के बदले अच्छाई ही मिलती है लेकिन फ़िर भी ये बात सामनेवाले इंसान की फ़ितरत तय करती है कि आप ने उसे जो भी दिया उसके बदले में वो आप को क्या देगा । अच्छाई के बदले में अच्छाई भी मिल सकती है और एहसान के बदले में एहसान-फ़रामोशी भी मिल सकती है। लेकिन अक्सर तजुर्बा तो यही कहता है कि, आप ने जो और जिस अंदाज़ में दूसरों को दिया है अपने सही वक़्त पर वो उसी अंदाज़ में आप के पास दोबारा लौट कर ज़रूर आएगा । इसलिए किसी को कुछ भी देते वक़्त बहुत एहतियात किया कीजिए फ़िर वो चाहे कोई एहसान हो या फ़िर आप का दूसरों के साथ किया गया बरताव हो। उस वक़्त आप को बदले में क्या मिला या मिलेगा ये मत सोचिए, आप बस सब्र के साथ अपने सही वक़्त का इंतज़ार कीजिए क्यूॅंकि, एक वक़्त के बाद आप को मिलेगा वही जो आप ने दूसरों को दिया होगा और उसी अंदाज़ में मिलेगा जिस अंदाज़ में आप ने दिया होगा । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Bartaav #be_good_act_good #Be_Kind #nojotohindi #Quotes #6Jan #flowers