*हैप्पी मकर संक्रांति* रिश्तों को अपनेपन की चाशनी में डुबोकर प्यार से चलाओ , उम्मीद की आँच पर , आशाओं का बूरा बनाओ .. और एक दिल हो जायें सभी तब तक मिश्रण मिलाओ .. बढ़िया टेस्टी हँसी-खुशी के लड्डू बनेंगे ..फुदक-फुदक कर खाओ और सबको खिलाओ । ऐन मजे से मकर संक्रांति मनाओ *हैप्पी लड्डू हमरी तरफ से 😊 ✍️ लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान सागर मध्यप्रदेश भारत 🙏* ©Pratibha Dwivedi urf muskan #हैप्पीमकरसंक्रांति2023 #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो #स्वरचितविचार पूजा उदेशी Ayushi Agrawal