चलो कि अब मंदिरों में नमाज़ पढ़ी जाए मस्ज़िदों में टांग दी जाए घंटियाँ सज़दे करें शिवालय में और कृष्ण से आयतें सुनी जाएँ कि गीता के श्लोक पैग़म्बर सुना रहा है कहीं चलो कि मस्जिदों में ध्वजा फहराई जाए और चादर चढ़ाएं शिवालय में कि सुन रहा हूँ मक्के में कोई मीरा कृष्ण को पुकारती है चलो ढूंढ़ते हैं खुदाओं को जिन्हें देवताओं से मिलाया जाए|| November 1998 #पुरानी_डायरी #समाजिक_सोच #yqbaba #yqdidi