Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो कि अब मंदिरों में नमाज़ पढ़ी जाए मस्ज़िदों में टा

चलो
कि अब मंदिरों में
नमाज़ पढ़ी जाए
मस्ज़िदों में टांग दी जाए घंटियाँ
सज़दे करें शिवालय में
और कृष्ण से आयतें सुनी जाएँ
कि गीता के श्लोक
पैग़म्बर सुना रहा है कहीं
चलो कि मस्जिदों में
ध्वजा फहराई जाए
और चादर चढ़ाएं शिवालय में
कि सुन रहा हूँ
मक्के में कोई मीरा
कृष्ण को पुकारती है
चलो ढूंढ़ते हैं खुदाओं को
जिन्हें देवताओं से मिलाया जाए||         November 1998 #पुरानी_डायरी #समाजिक_सोच #yqbaba #yqdidi
चलो
कि अब मंदिरों में
नमाज़ पढ़ी जाए
मस्ज़िदों में टांग दी जाए घंटियाँ
सज़दे करें शिवालय में
और कृष्ण से आयतें सुनी जाएँ
कि गीता के श्लोक
पैग़म्बर सुना रहा है कहीं
चलो कि मस्जिदों में
ध्वजा फहराई जाए
और चादर चढ़ाएं शिवालय में
कि सुन रहा हूँ
मक्के में कोई मीरा
कृष्ण को पुकारती है
चलो ढूंढ़ते हैं खुदाओं को
जिन्हें देवताओं से मिलाया जाए||         November 1998 #पुरानी_डायरी #समाजिक_सोच #yqbaba #yqdidi
gautamanand4109

Gautam_Anand

Bronze Star
New Creator