हमें भी तुम मिलोंगे, इंतज़ार से ही सही, कहीं तो होगे, तुम कहीं ख्यालात हमारे जैसे रखते होगे, हमें भी तुम मिलोंगे, युं ही नहीं ये ख्वाब ये ख्याल मेरे दिलों दिमाग़ में हैं, कोई तो हैं हम सा कोई, जो देख कर किसी को रुकता तो है ं जरूरी नहीं वो हम ही हो, शायद उसका दिल भी किसी के लिए, हमारी तरह चाहता तो हैं, हमें भी तुम मिलोंगे, देर से ही सही, टुटे दिलों की भीड़ में शायद गुम कहीं, मोहब्बत के मोड़ पर मिलोगे #इंतजार