Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा ज़िक्र तेरा ज़िक्र यू किया हमने मरीज ए


तेरा ज़िक्र 


 तेरा ज़िक्र यू किया हमने 
मरीज ए इश्क़ खुद को
 दवा तुझे लिखा हमने

 बेवक्त आंधियों ने उड़ाए शाख से पत्ते सभी
 तब उजड़े चमन सा खुद को
 बासंती हवा तुझे लिखा हमने 

जब कश्तियां साहिलों पर आकर भी नहीं ठहरी
तब मझदार ए इश्क खुद को
प्रेम का दरिया तुझे लिखा हमने

 सावन की वो पहली बारिश माध्यम २ मुस्काई तो
खाली झूला खुद को
  इंतजार तुझे लिखा हमने
तेरा ज़िक्र यू किया हमने..।

©Chitra Gupta
  #Terajikra