Nojoto: Largest Storytelling Platform

# मेडिकल एजेंसी का हुआ भव्य उद्घा | Hindi Video

मेडिकल एजेंसी का हुआ भव्य उद्घाटन बहराइच के नेपाल सीमावर्ती क़स्बा रूपईडीहा में जानकी मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन समारोह धूमधाम से किया गया आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों कों बुके व अंगवस्त्र भेटकर अरविन्द वर्मा ने स्वागत किया पूर्व जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान सोरहिया फ़ौजदार वर्मा ने जानकी मेडिकल एजेंसी का फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर चेयरमेन रूपईडीहा  डाक्टर उमा शंकर वैश्य ने कहा कि आम जीवन के लिए आज के युग में दवा बहुत जरुरी है नगर क्षेत्र रूपईडीहा में 
मेडिकल स्टोर की दुकाने कम होने एवं दवाओं के अभाव की वजह से क्षेत्रीय जरुरतमंद लोगों कों अपनी समस्याओ के लिए उचित दवाए जिला मुख्यालय व लखनऊ से मँगवाना पड़ता है ऐसे में जानकी मेडिकल एजेंसी खुलने से आम लोगों कों काफ़ी सुविधा मिलेगी संचालक उदयराज वर्मा ने बताया कि मेडिकल पर लोगों कों वाज़िब क़ीमत पर दवाइया मिलेगी इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जय प्रकाश सिंह पूर्व प्रमुख डाक्टर हरीश चंद्र जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल, डाक्टर रतनलाल अग्रवाल संजय वर्मा अमर सिंह वर्मा,कन्हैया वर्मा,अलोक वर्मा,विनोद गिरि,जीतेन्द्र शर्मा,वैभव सिंह विशेन,राधेश्याम वर्मा,अतुल सिंह, राजन तिवारी,विजय वर्मा,अरुण सोनकर अखिलेश श्रीवास्तव विक्रम वर्मा आदि उपस्थिति रहे।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon6

मेडिकल एजेंसी का हुआ भव्य उद्घाटन बहराइच के नेपाल सीमावर्ती क़स्बा रूपईडीहा में जानकी मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन समारोह धूमधाम से किया गया आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों कों बुके व अंगवस्त्र भेटकर अरविन्द वर्मा ने स्वागत किया पूर्व जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान सोरहिया फ़ौजदार वर्मा ने जानकी मेडिकल एजेंसी का फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर चेयरमेन रूपईडीहा डाक्टर उमा शंकर वैश्य ने कहा कि आम जीवन के लिए आज के युग में दवा बहुत जरुरी है नगर क्षेत्र रूपईडीहा में मेडिकल स्टोर की दुकाने कम होने एवं दवाओं के अभाव की वजह से क्षेत्रीय जरुरतमंद लोगों कों अपनी समस्याओ के लिए उचित दवाए जिला मुख्यालय व लखनऊ से मँगवाना पड़ता है ऐसे में जानकी मेडिकल एजेंसी खुलने से आम लोगों कों काफ़ी सुविधा मिलेगी संचालक उदयराज वर्मा ने बताया कि मेडिकल पर लोगों कों वाज़िब क़ीमत पर दवाइया मिलेगी इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जय प्रकाश सिंह पूर्व प्रमुख डाक्टर हरीश चंद्र जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल, डाक्टर रतनलाल अग्रवाल संजय वर्मा अमर सिंह वर्मा,कन्हैया वर्मा,अलोक वर्मा,विनोद गिरि,जीतेन्द्र शर्मा,वैभव सिंह विशेन,राधेश्याम वर्मा,अतुल सिंह, राजन तिवारी,विजय वर्मा,अरुण सोनकर अखिलेश श्रीवास्तव विक्रम वर्मा आदि उपस्थिति रहे। #न्यूज़

27 Views