Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या कहुं मां तेरे बारे में, कोई शब्द नहीं है मेरे

क्या कहुं मां तेरे बारे में,
कोई शब्द नहीं है मेरे पास,
तुमसे ही तो मैं हुं मां,
तुम ही मेरी दुनिया में हो खास,
मेरी ये जिंदगी तेरी ही देन है,
उम्र भर रहूंगी तेरी कर्जदार,
तूने ही तो चलना सिखाया जीवन पथ पर,
 तुम ही तो हो मेरे जीवन का आधार,
फौलाद बनी में चट्टान बनी,
तुमने ही दिया मुझे जीत का वरदान,
जो भी हूं मैं जहां भी हूं,
सब है तेरा किया हुआ एहसान,
मेरे रब का दूजा रूप है तू,
 नहीं मां तेरे बिना जीना आसान,
धरती गगन भी सबने है कहा,
प्यारी मां का दर्जा है सबसे महान।

©Riti sonkar
  #Pyaari Maa#
ritisonkar2985

Riti sonkar

Silver Star
New Creator

#pyaari Maa# #कविता

271 Views