Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितनी हसीन थी वो यादे ,जो यारो के साथ बितायी थी अप

कितनी हसीन थी वो यादे ,जो यारो के साथ बितायी थी
अपनी हर कमी हमने उनको बतलायी थी
अपनी पहली मोहब्बत की दास्तान
पहली दफा हमने उनको ही सुनायी थी
तन्हा जब हम हो जाते थे तो यारो के साथ सो जाते थे
गर्लफ्रेण्ङ से ज्यादा सुकून मिलता था
जब सुबह का सूरज शाम को यारो के साथ ढलता था
जब हम स्कूल जाते थे तो कालेज जाने के ख्बाब मन में आते थे
अब तो बिन यारो के कालेज जाना होता है
ख्बाबो में उनकी यादो का एक बिछोना होता है
कितनी दफा ये दिन ये यादे हमको तडपायेगी
लगता है यारो अब यारी में मेरी जान चली जायेगी
कभी कभी रोककर खुद को हम समझाते है
चलो सब पीछे छोडकर भविष्य बनाते है
पर ना जाने क्यू हर सपना उस पगली और इन यारो के साथ देखने को मचलता है
ना जाने क्यूँ कीचड में ही #जलज खिलता है
क्यूँ रातो में चाँद सितारो सगं निकलता है
सच कहूँ यारो बिन तुम्हारे वक्त ना मेरा सभंलता है
....... ......... #जलज_कुमार®


 #mere_yaar
कितनी हसीन थी वो यादे ,जो यारो के साथ बितायी थी
अपनी हर कमी हमने उनको बतलायी थी
अपनी पहली मोहब्बत की दास्तान
पहली दफा हमने उनको ही सुनायी थी
तन्हा जब हम हो जाते थे तो यारो के साथ सो जाते थे
गर्लफ्रेण्ङ से ज्यादा सुकून मिलता था
जब सुबह का सूरज शाम को यारो के साथ ढलता था
जब हम स्कूल जाते थे तो कालेज जाने के ख्बाब मन में आते थे
अब तो बिन यारो के कालेज जाना होता है
ख्बाबो में उनकी यादो का एक बिछोना होता है
कितनी दफा ये दिन ये यादे हमको तडपायेगी
लगता है यारो अब यारी में मेरी जान चली जायेगी
कभी कभी रोककर खुद को हम समझाते है
चलो सब पीछे छोडकर भविष्य बनाते है
पर ना जाने क्यू हर सपना उस पगली और इन यारो के साथ देखने को मचलता है
ना जाने क्यूँ कीचड में ही #जलज खिलता है
क्यूँ रातो में चाँद सितारो सगं निकलता है
सच कहूँ यारो बिन तुम्हारे वक्त ना मेरा सभंलता है
....... ......... #जलज_कुमार®


 #mere_yaar