आसमां हैं कुछ रुआंसा रुआंसा!! ज़िन्दगी कभी ख़ुशी से भरी हो तो कभी बन जाती हैं तमाशा!! आसमां सब देखता हैं टकटकी लगाये कुछ कर नहीं पाता!! बस बारिश बन आंसू बहाता!! सब का अच्छा हो यहीं ख्याल हमेशा मेरा मन मे आता!! यहीं प्रभु से दुआ मेरा दिल हरदम मांगता!! और यहीं हैं मेरे मन की आखरी आशा और अभिलाषा!! ©POOJA UDESHI #Aasaman #CloudyNight