रणभेरी इस युग में होने वाले उस युद्ध की है, जो वैचारिक तत्त्वारोहन के आलोक में लड़ी जाएगी जिसमें एक ओर वो शक्तियाँ होंगी, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत को कुचलना चाहती हैं और वहीं दूसरी ओर वो लोग होंगे, जो आत्मिक धरातल से भारतीयता के मूलभूत परिचायक हैं #alokstates #भारत #संस्कृति #युद्ध #जीवनगाथा