भोले की वो प्यारी भक्त सादगी में भी लगती मस्त वीरे वीरे कह के जो मुझे पुकारे दिल से फ़िक्र किए जाये ओह भाईसाहब! उफ्फ उसकी ये बाते खट्टी मीठी हर यादें बाँटें बात बात में उसकी याद आए वो भोली की दीवानी भोले में रंगी हम सब पर ऐसा प्रेम रंग चढा़ये कोई क्या सोचे क्या नहीं वो न जानना चाहे बस अपनों के लिए दिल से जीये जाये हमें हो छोटी सी खरोंच भी न जाने कैसे बहना तू जान जाये घर की है वो लाडली बिटिया हम सबकी बसती उसमें जान तेरा नाम तो भोले के साथ आये याद हरदम तेरा प्यार तेरा साथ माँगू तुझपे हो खुशियों की बरसात मुराद माँगू भोले की दीवानी गजब की प्रीत निभाये कभी किस्से अपनी जिंदगानी के सुनाये कुछ उसकी खामोशी जैसे सब कह जाये अपनेपन की मिठास से जिसने हर रिश्ते को सिंचा, ख्वाहिश जिनकी आसमानों को छूने की, और मेहनत से हर मुकाम को पाने की, तेरी तरक्की की सदा मैं दुआएं करूं, बहना के रूप में मिली शुक्रिया अदा करूं, आये ना कभी तेरी प्यारी आंखों में आंसू, हर कदम मिले सफलता और सम्मान, ईश्वर दे लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य, जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं 🎂 ©Priya Gour happy birthday veera... baar baar ye din aaye baar baar ye dil gaaye tu jiye hzaro saal ye meri h arzoo 🎂😍❣️🌸happy birthday bahna 🎂🍫 #happybirthday #bahankabirthday #shalu #21June 00:35 Parijat P