Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज का ज्ञान छूरी बगल में मुंह में राम बना रखे अने

आज का ज्ञान  छूरी बगल में मुंह में राम
बना रखे अनेकों धाम
करके सांइस का उपयोग
चमत्कार का देते नाम

झूठे और मक्कारों ने
ढूंढ लिया है धंधा आम
राजनीति से कर के संगम
बने पूजनीय चोर तमाम  

चलते उन पर केस हजार 
फिर भी बच जाते सरेआम

लोग फांसने में जो अव्वल 
वो बन जाते झांसाराम

जो हैं सबसे नमक हराम
नहीं आता कोई कामो- धाम
भिन्न भिन्न रूप धरे है ढोंगी
नोटंकी करते सुबह शाम 

ब्रांडेड कपड़े महंगी गाड़ी
कोठी बंगले आलीशान 
मूर्ख लोगों के पैसे से 
ये खाये मेवा मिष्ठान

©Vijay Vidrohi #Dhongi
आज का ज्ञान  छूरी बगल में मुंह में राम
बना रखे अनेकों धाम
करके सांइस का उपयोग
चमत्कार का देते नाम

झूठे और मक्कारों ने
ढूंढ लिया है धंधा आम
राजनीति से कर के संगम
बने पूजनीय चोर तमाम  

चलते उन पर केस हजार 
फिर भी बच जाते सरेआम

लोग फांसने में जो अव्वल 
वो बन जाते झांसाराम

जो हैं सबसे नमक हराम
नहीं आता कोई कामो- धाम
भिन्न भिन्न रूप धरे है ढोंगी
नोटंकी करते सुबह शाम 

ब्रांडेड कपड़े महंगी गाड़ी
कोठी बंगले आलीशान 
मूर्ख लोगों के पैसे से 
ये खाये मेवा मिष्ठान

©Vijay Vidrohi #Dhongi
vijayvidrohi8791

Vijay Vidrohi

New Creator
streak icon2