Nojoto: Largest Storytelling Platform

"ज़िन्दगी का इशारा मिला" गुम-सुम था अपनी राहों मे

"ज़िन्दगी का इशारा मिला"

गुम-सुम था अपनी राहों में मैं, 
तुझसे ज़िन्दगी का इशारा मिला।

ख्यालों के भंवर में फंसा था मैं, 
तेरे आने से मुझे किनारा मिला।

लड़ना सीख लिया ज़माने से मैंने, 
जब से मुझे तेरा सहारा मिला।

©Direct.Dil.Se ज़िन्दगी का इशारा मिला।
#Life #journey #Hindi #ministory 
#minipoems #inspirationalquotes 
#motivational #Jindagi 

#musings #love
"ज़िन्दगी का इशारा मिला"

गुम-सुम था अपनी राहों में मैं, 
तुझसे ज़िन्दगी का इशारा मिला।

ख्यालों के भंवर में फंसा था मैं, 
तेरे आने से मुझे किनारा मिला।

लड़ना सीख लिया ज़माने से मैंने, 
जब से मुझे तेरा सहारा मिला।

©Direct.Dil.Se ज़िन्दगी का इशारा मिला।
#Life #journey #Hindi #ministory 
#minipoems #inspirationalquotes 
#motivational #Jindagi 

#musings #love