Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंहगा हुआ चाल चलन हमारा हुआ मैंहगा धुआं उड़ाना मो

मैंहगा हुआ चाल चलन हमारा
हुआ मैंहगा धुआं उड़ाना
मोटर बाइक अब कमजोड़
हो चला पुरा
रोज-रोज अब न मिले हैं खाना
तभी तो देखूं कैसा कमजोर हो
गया है बुलेट हमारा
मन करता है दिखबा दूं किसी
डॉक्टर से दुबारा
तभी टंकी से है अबाज आई
पेट खाली है हमारी तो 
सिटी कैसा बजाना
मंत्री जी कहते है मंहगाई पर
बात न करे अभी कोई
पहले टंकी भर जाएगा हमारा
फिर सस्ता हो जाएगा ये
पेट्रोल तुम्हारा।

©Kavi Kumar Vigesh महंगा पेट्रोल

#Trees
मैंहगा हुआ चाल चलन हमारा
हुआ मैंहगा धुआं उड़ाना
मोटर बाइक अब कमजोड़
हो चला पुरा
रोज-रोज अब न मिले हैं खाना
तभी तो देखूं कैसा कमजोर हो
गया है बुलेट हमारा
मन करता है दिखबा दूं किसी
डॉक्टर से दुबारा
तभी टंकी से है अबाज आई
पेट खाली है हमारी तो 
सिटी कैसा बजाना
मंत्री जी कहते है मंहगाई पर
बात न करे अभी कोई
पहले टंकी भर जाएगा हमारा
फिर सस्ता हो जाएगा ये
पेट्रोल तुम्हारा।

©Kavi Kumar Vigesh महंगा पेट्रोल

#Trees