Nojoto: Largest Storytelling Platform

White है मुकद्दर की मार। हर पल हर पहर अब लगता है

White है मुकद्दर की मार। 
हर पल हर पहर
अब लगता है डर।। 
कैसे कटेगा सफर? 
मेरे जीवन की नैया, 
 अटकी बीच भवर। 
राम रहीम सब है बेखबर
लगाई सबको गुहार।। 
ना कोई दर, ना दरबार
कष्ट हरे जो एक बार। 
मन बेचैन, 
तन बेचैन, 
नाथ सुने ना
मेरी पुकार।। 
सरिता गौतम ✍🏻

©Sarita gautam
  #emational