धुंधली नज़र का भी इलाज हो जाता है लेकिन हमारे नज़रिए का इलाज हमें ख़ुद ही करना पड़ता है। बस इंसान का नज़रिया सही और साफ़ होना चाहिए धुंधली नज़र के लिए तो चश्मा मिल ही जाता है। और हमारे नज़रिए को धुंधला करने में अक्सर हमारी अपनी ही सोच और ग़लत-फ़हमियों का हाथ होता है। #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Insaan #Nazariyaa #Soch #nojotohindi #Quotes #16Dec