Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिछड़े हुए हम-तुम मिले मिले भी तो किस मोड़ पर ख़याल

बिछड़े हुए हम-तुम मिले 
मिले भी तो किस मोड़ पर
ख़याल की एक दुनिया बेरंग
हर रंग को पीछे छोड़कर
ये कैसे है फूल खिले,राह में
बेमौसमी गमों को ओढ़कर

की बिछड़े हुए,हम-तुम मिले
और गीले शिकवों का चला सफर

©paras Dlonelystar
  #alonebutnotlonely #parasd #हम_तुम #मिले #गीले_शिकवे