Nojoto: Largest Storytelling Platform

Sir M Visvesvaraya’s Birthday एक बार कुछ भारतीयों

Sir M Visvesvaraya’s Birthday

एक बार कुछ भारतीयों को अमेरिका में कुछ फैक्टरियों 
की कार्यप्रणाली देखने के लिए भेजा गया।
 फैक्टरी के एक ऑफीसर ने एक विशेष 
मशीन की तरफ इशारा करते हुए कहा,
 "अगर आप इस मशीन के बारे में जानना चाहते हैं,
 तो आपको इसे 75 फुट ऊंची सीढ़ी पर चढ़कर देखना होगा"।
 भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे सबसे उम्रदराज व्यक्ति ने कहा, 
"ठीक है, हम अभी चढ़ते हैं"। 
यह कहकर वह व्यक्ति तेजी से सीढ़ी पर 
चढ़ने के लिए आगे बढ़ा।
 ज्यादातर लोग सीढ़ी की ऊंचाई से डर कर पीछे हट गए
 तथा कुछ उस व्यक्ति के साथ हो लिए। 
शीघ्र ही मशीन का निरीक्षण करने के बाद वह शख्स नीचे उतर आया। केवल तीन अन्य लोगों ने ही उस कार्य को अंजाम दिया। 
यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि डॉ॰ एम.विश्वेश्वरैया थे 
जो कि सर एमवी के नाम से भी विख्यात थे।

©G0V!ND DHAkAD Sir M #Visvesvaraya’s #Birthday
Sir M Visvesvaraya’s Birthday

एक बार कुछ भारतीयों को अमेरिका में कुछ फैक्टरियों 
की कार्यप्रणाली देखने के लिए भेजा गया।
 फैक्टरी के एक ऑफीसर ने एक विशेष 
मशीन की तरफ इशारा करते हुए कहा,
 "अगर आप इस मशीन के बारे में जानना चाहते हैं,
 तो आपको इसे 75 फुट ऊंची सीढ़ी पर चढ़कर देखना होगा"।
 भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे सबसे उम्रदराज व्यक्ति ने कहा, 
"ठीक है, हम अभी चढ़ते हैं"। 
यह कहकर वह व्यक्ति तेजी से सीढ़ी पर 
चढ़ने के लिए आगे बढ़ा।
 ज्यादातर लोग सीढ़ी की ऊंचाई से डर कर पीछे हट गए
 तथा कुछ उस व्यक्ति के साथ हो लिए। 
शीघ्र ही मशीन का निरीक्षण करने के बाद वह शख्स नीचे उतर आया। केवल तीन अन्य लोगों ने ही उस कार्य को अंजाम दिया। 
यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि डॉ॰ एम.विश्वेश्वरैया थे 
जो कि सर एमवी के नाम से भी विख्यात थे।

©G0V!ND DHAkAD Sir M #Visvesvaraya’s #Birthday