हम गुजर जाएंगे, यादों में सिमटे, बस एक तस्वीर हो जाएंगे, दूरियाँ हो चाहे कितनी ही, बस हाल-चाल पूछने आ जाएगा, देखते-देखते क्यूँकि, ये वक्त तो गुजर ही जाएगा, यादों में फ़िर एक दिन, चेहरा भी फ़ीका नजर आएगा, पर हकीकत में देखने, तू आखिरकार तरस जाएगा... सोचते-सोचते, हम गुज़र जाएँगे... #सोचतेसोचते #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yourquotedidi #160thquote