Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे बाबा पुलिस सेवा में हैं और जब वो डुय्टी समाप

मेरे बाबा पुलिस सेवा में हैं 
और जब वो डुय्टी समाप्त करके घर लौट रहें थे तों रास्ते में उनकी बाइक के सामने अचानक एक लड़की आ गई । 
लड़की बहुत डरी हुई थी बाबा ने बाइक को कंट्रोल करके रोका और उस लड़की लडकी से पूछा बेटा क्या हुआ आप इस तरह अचानक बाइक के सामने क्यों आई आपकों चोट लग जाती तों 
लड़की बाबा को वर्दी में देखकर सांस में सांस आई और बोली सर् मेरे पीछे कुछ गुंडे पड़े हैं बाबा ने चारों तरफ देखा तों वो लोग भाग गयें थें।
बाबा ने लड़की से पूछा इतनी रात आप यहां क्या कर रही हों 
लडकी- सर् मैं यहां पास में ही एक कम्पनी में काम करती हूं आज ऑफिस में काम ज्यादा था तों लेट हों गई और रास्ते में सुनसान और अंधेरे था तों कुछ लड़को ने आगे से घेर लिया बहुत मुश्किल से उनसे बचकर भागी मेरा पर्स और मोबाइल भी छिन लिया । 
बाबा लड़की को पुलिस थाने ले गए और उनकी शिकायत दर्ज कराकर उन्हें अपनी बाइक से घर छोड़कर आएं।
बाबा बहुत चिंतित दिखाई दे रहें थें  मैंने पूछा बाबा क्या हुआ बाबा अपनी चिंता छुपाते हुए बोली मेरी लाड़ो कुछ ना बस थोड़ा थकान आ गई लेकिन बाबा मां को बता रहे थें बोलें वर्दी का मतलब विश्वास,जिम्मेदारी ,उम्मीद, सुरक्षा । 
आज़ बेटियां रास्ते में ही सुरक्षित नहीं हैं पता नहीं समय का क्या होगा हमारी लाड़ो का जीवन कैसा होगा।
मां ,बाबा से -क्या हुआ क्यों परेशान लग रहें हों
बाबा- पूरी कहानी बतातें हुए वक्त पर मैं ना मिलता तों उस बच्ची के साथ क्या होता?? इसलिए मैं वर्दी का मतलब जिम्मेदारी समझता हूं। ताकि हमारे देश की बच्चियां सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें।
ये बात सच है कि हम सब अपने जिम्मेदारी निभाना सीख जाएं तों सबकी जिंदगी सुरक्षित और आनंदमय हों जाएं। 
इसलिए दोस्तों डुय्टी नहीं जिम्मेदारी निभाओं। 
🇮🇳जय हिंद जय भारत 🇮🇳

©usFAUJI 
  #short_Story #womensafety #Nojoto #story #India #कहानी #कहानीकार SumitGaurav2005 Nojoto Internet Jockey kamlesh pratap singh Irfan Saeed Writer pyare ji Praveen Storyteller Jyoti Maurya (Dil se Dizzy) pramodini mohapatra