नही आती नींद आज की रात माँ काश कर ली होती आप से बात माँ कोसती हूँ क्यों,क्यों आ गयी थी उस रात नींद मुझे क्यो नही किया एक फोन तुम्हें वो काली रात आज फिर आ गयी आपकी यादों की बदली सी छा गयी बहुत सी बाते करनी आपके साथ माँ थक चुकी हूँ बहुत,अपने पास बुला लो अपने साथ सुला लो इस रात माँ अल्फाज़ मेरे ✍️ ©tannu #maa #nojohindi #drd #Yaad R K Mishra " सूर्य "