(खूबसूरत चाँद) चाँद सी हँसी पर हमने, सब कुछ निसार कर दिया, आपने तो चाँद को ही, अब कर्ज़दार कर दिया, ये चाँद कई शायरों की चाहत है, इसे पाने के लिए, आज भी जंग जारी है, इसलिए ये खूबसूरत चाँद, कई रातो पर भारी है। कवि : कुमार पंकज ©Kumar Pankaj #Khubsurat #chaand #jazbaatdilsediltak #NojotoTrending #nojotonews