प्यारे दोस्त संभाला होश तब से दोस्तों से हो गया मेरा याराना, ज़िन्दगी में दोस्ती के रिश्तों से लगा कोई प्यारा ना। प्यारे यार ही तो होते ज़िंदगी की आन बान शान है, देते गम खुशी में साथ ऐसे दोस्तो पर जां कुर्बान है। दोस्त अपने दोस्तों का सब तरह से भला चाहता है, तभी तो संकटों में जग,दोस्तों की सलाह चाहता है। जीवनभर प्यारे दोस्तों को संभाल के रखना दोस्तों, दोस्ती में दिया दगा तो खुशियां रूठ जाएगी दोस्तों। JP lodhi 15/04/2021 ©J P Lodhi. #PoetInYou #poetryunplugged #Nojotowriters #Nojotonews #Nojotofilms #NojotoFamily #Pyaredost #Poetry