२०२० में जो कुछ अच्छा हुआ उसमें से सिया राम पावन भूमि पर जब भगवान राम विराजमान हुए मगर हमने एक गलती कि जब मां जानकी को हमने वो स्थान इस काल में भी नहीं दिया जीतना श्री राम को दिया। #जय_सियाराम # त्रेता युग की की पाप हमने फिर से दुहराई है जब हमने अयोध्या को सिया राम पावन भूमि नहीं सिर्फ राम जन्म भूमि बतलाई है यूं मां जानकी को हमने फिर से पराई बनाई है वाल्मीकि ने शायद अयोध्या को मां जानकी की संघर्ष ना बतलाई थी हम मूर्खों को तो कालखंड में मां जानकी के घटे हर पीड़ा से अवगत कराई है फिर हमने क्यों किया मां जानकी के संग की ये अन्याय है त्रेता युग की पाप हमने फिर से दूहराई है जब हमने अयोध्या को सिया राम पावन भूमी नहीं सिर्फ राम जन्म भूमि बतलाई है यूं मां जानकी को हमने फिर से पराई बनाई है #gaurav #ramayan #jaysiyaram #jayshriRAM