इन कठिनाइयों की क्रुर सत्ता इक दिन हिल ही जाएगी, मुरझायी हुई जीवन की बगियां इक दिन खिल ही जाएगी, बाधाओं से डराकर तू कभी अपनी ये राह ना बदला ऐ राही, चलते-चलते इस डगर पर इक दिन मंजिल मिल ही जाएगी। --Vimla Choudhary 19/6/2021 ©vks Siyag #Towards #motivational #चलते_चलते #nojotopoem #positivevibes #alone #Road #VimlaChoudhary