Nojoto: Largest Storytelling Platform

"सपने की एक किरण मुझको दो ना, है मेरा इष्ट तुम्हार

"सपने की एक किरण मुझको दो ना,
है मेरा इष्ट तुम्हारे उस सपने का कण होना।
और सब समय पराया है,
बस उतना ही क्षण अपना।
तुम्हारी पलकों का कँपना,
तनिक-सा चमक खुलना, फिर झँपना।"¹

©HintsOfHeart.
   #Good_Night 💖
1.अज्ञेय की कविता #पलकों_का_कँपना का अंश।

#good_night 💖 1.अज्ञेय की कविता #पलकों_का_कँपना का अंश। #लव

270 Views