Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन और कागज़ की कश्ती आज कल के बच्चे क्या जाने प

बचपन और कागज़ की कश्ती  आज  कल के बच्चे क्या जाने पानी में बहती जब हमारी बनाई हुई कागज की कश्ती थी, उन पलो में हुआ करती कितनी मस्ती थी!  अब तो धुंधली सी हो गयी हैं वो बचपन की यादें, वो कागज की कश्ती और हम थे उसके दीवाने !!! #kagazkikashti
बचपन और कागज़ की कश्ती  आज  कल के बच्चे क्या जाने पानी में बहती जब हमारी बनाई हुई कागज की कश्ती थी, उन पलो में हुआ करती कितनी मस्ती थी!  अब तो धुंधली सी हो गयी हैं वो बचपन की यादें, वो कागज की कश्ती और हम थे उसके दीवाने !!! #kagazkikashti