बचपन और कागज़ की कश्ती आज कल के बच्चे क्या जाने पानी में बहती जब हमारी बनाई हुई कागज की कश्ती थी, उन पलो में हुआ करती कितनी मस्ती थी! अब तो धुंधली सी हो गयी हैं वो बचपन की यादें, वो कागज की कश्ती और हम थे उसके दीवाने !!! #kagazkikashti