Nojoto: Largest Storytelling Platform

चांद सूरज दोनों है पृथ्वी के अनमोल रत्न एक है दि

चांद सूरज दोनों है 
पृथ्वी के अनमोल रत्न 
एक है दिन का राजा 
तो दूसरा रात का उजाला 
पृथ्वी वासियों के लिए 
सूरज डूबता है और चांद 
सिर्फ छुपता है  प्रतिदिन 
संध्या होते हि 
सूर्य अपना तेज कम कर डूब 
जाता है , प्रातः होते हि 
नयी किरणों , उमंगों और
तेज के साथ उदय होता हैं
लेकिन चांद ना तो डूबता है
न उदय होता है 
हमेशा शीतल रहता है
बस अपना रूप और आकार
बदलता है कभी आधा
तो कभी पूरा होता हैं 
पृथ्वी पर जिसका अंत हुआ है
सूरज की तरह उसका नया
उदय भी होगा और जिसका 
जीवन है आधा चांद की
तरह अपना आकार बदलकर
वह पूरा भी होगा ।

©Shivani Mehra Chand or Suraj ne sikhai zindgani ki nayi kahani

#SunSet
चांद सूरज दोनों है 
पृथ्वी के अनमोल रत्न 
एक है दिन का राजा 
तो दूसरा रात का उजाला 
पृथ्वी वासियों के लिए 
सूरज डूबता है और चांद 
सिर्फ छुपता है  प्रतिदिन 
संध्या होते हि 
सूर्य अपना तेज कम कर डूब 
जाता है , प्रातः होते हि 
नयी किरणों , उमंगों और
तेज के साथ उदय होता हैं
लेकिन चांद ना तो डूबता है
न उदय होता है 
हमेशा शीतल रहता है
बस अपना रूप और आकार
बदलता है कभी आधा
तो कभी पूरा होता हैं 
पृथ्वी पर जिसका अंत हुआ है
सूरज की तरह उसका नया
उदय भी होगा और जिसका 
जीवन है आधा चांद की
तरह अपना आकार बदलकर
वह पूरा भी होगा ।

©Shivani Mehra Chand or Suraj ne sikhai zindgani ki nayi kahani

#SunSet

Chand or Suraj ne sikhai zindgani ki nayi kahani #SunSet #कविता