Nojoto: Largest Storytelling Platform

गणपति बप्पा तमाल छन्द गणपति भगवन का करते सत्कार।

गणपति बप्पा तमाल छन्द

गणपति भगवन का करते सत्कार।
सभी सजाते घर में  वंदनवार ।।

मूर्ति स्थापना में रखिये ध्यान।
नहीं हो पर्यावरण को नुकसान।।

पूजा पंडाल  में हुआ व्यापार
कहाँ खो गये हमारे  संस्कार ।।

खंडित मूर्ति का नहीं तिरस्कार ।
गणपति बप्पा जीवन का आधार।।

आशीषों से भरा रहे संसार,
प्रभु चरणों में वंदन बारम्बार ।

©anita_sudhir #गणपति
गणपति बप्पा तमाल छन्द

गणपति भगवन का करते सत्कार।
सभी सजाते घर में  वंदनवार ।।

मूर्ति स्थापना में रखिये ध्यान।
नहीं हो पर्यावरण को नुकसान।।

पूजा पंडाल  में हुआ व्यापार
कहाँ खो गये हमारे  संस्कार ।।

खंडित मूर्ति का नहीं तिरस्कार ।
गणपति बप्पा जीवन का आधार।।

आशीषों से भरा रहे संसार,
प्रभु चरणों में वंदन बारम्बार ।

©anita_sudhir #गणपति
anitasudhir8044

Anita Sudhir

New Creator