Nojoto: Largest Storytelling Platform

White एक नया सफर शुरू करना हैं खुद को खुद में मगरू

White एक नया सफर शुरू करना हैं
खुद को खुद में मगरूर करना हैं
उठाये अगर अंगुली कोई मुझ पर
तो खरे जवाब से उसे दूर करना हैं
हर तरफ लहर है खुदगर्जी की
मगर मुझे जिंदगी को बस जीने में मशरूफ करना हैं
सुर्ख़- रू मिल जायेगी चलते चलते
यूँ बस राहों पर गुरूर करना हैं
कि भूल कर सब कुछ
एक नया सफर शुरू करना हैं.......

©writer....Nishu...
  #एक नया सफर शुरू करना हैं

#एक नया सफर शुरू करना हैं

117 Views