Nojoto: Largest Storytelling Platform

याद रखना हाथ बढ़ाने से पहले भरोसा किसी दिल को दिलान

याद रखना हाथ बढ़ाने से पहले
भरोसा किसी दिल को दिलाने से पहले
बनाने से पहले हसरतों का जहाँ
तय कर लेना कि तुमको है जाना कहाँ
किसी को साथ लिए जाने से पहले
छोड़ देना ये ख़याली ख़याल रस्ते पे...
किसी को रास्ते पे छोड़कर जाने से पहले
माना कि सफर है, चलते जाना है
छोड़ देना तमाम तय मंज़िलें फ़क़त अपनी
किसी को अपना हमसफ़र बनाने से पहले
सफ़रनवा! ये पंख नए... उम्मीद नई
कफ़स ये तोड़ना है उस ओर उड़ते जाने से पहले

 #coinciding
याद रखना हाथ बढ़ाने से पहले
भरोसा किसी दिल को दिलाने से पहले
बनाने से पहले हसरतों का जहाँ
तय कर लेना कि तुमको है जाना कहाँ
किसी को साथ लिए जाने से पहले
छोड़ देना ये ख़याली ख़याल रस्ते पे...
किसी को रास्ते पे छोड़कर जाने से पहले
माना कि सफर है, चलते जाना है
छोड़ देना तमाम तय मंज़िलें फ़क़त अपनी
किसी को अपना हमसफ़र बनाने से पहले
सफ़रनवा! ये पंख नए... उम्मीद नई
कफ़स ये तोड़ना है उस ओर उड़ते जाने से पहले

 #coinciding