White अब लिखूं तुम्हे तो कहना फिर, फिर याद करूं जो, मत आना मैं भूल चुका हूँ हर लफ्ज़ तुम्हारा अब करूं जिक्र तो कहना फिर। तुम्हे प्यार दिया था उम्र भर का तुम्हे नफ़रत भी ना दूंगा अब तुम्हे किस्सा-किस्सा गढ़ा था मैनें अब सोचूं तुम्हे तो कहना फिर। अपनी हर किताब पर यूँ तो नाम तुम्हारा लिखा था मैनें, तुम्हे हर पन्ने पर उतार दिया था अब दिल में रखूं तो कहना फिर... ©Raj Sharma #good_night #अलविदा #प्रेम #SAD #Love #LastDay लव सैड शायरी