लोग फायदा उठाना जानते है इस बात से तुम भलि भाती अवगत हो। मुझे उम्मीद है तुमसे तुम किसीको अपना फायदा उठाने नही दोगी। मुझे पता है , जरूरत नहीं है तुम्हे किसी की भी तुम अकेले ही काफी हो । तुम बहुत शक्तिसाली हो , तुम्हे जरूरत नहीं हजारों की , मुझे उम्मीद है तुम अपनी जिंदगी में कभी गलत फैसले नही लोगी। तुम जो करोगी खुद के लिए करोगी । किसी और के बारे मे नही सोचोगी । हर रिश्ता अपनी जगह पर है, पर तुम सबसे ऊंचा खुद को रखोगी। क्या मैं तुमसे उम्मीद कर सकता हु ये ? ©Anjali Ani Sharma 🖋️ Anjali Sharma #anjalianisharma #sharmachhabi #LightsInHand