आज की महंगी सी ज़िन्दगी में इज्जत थोड़ी सी सस्ती हो गई हैं चंद रुपयों के लिए सरेआम बिक जाया करती हैं इज्जत क्या इतनी सस्ती हो गई हैं इज्जत लगता हैं आज के जमाने ने इज्जत नाम के शब्द को ही बेइज्जत कर दिया है आज के ज़माने में खुलेआम घूमती है इज्जत बेईज्जत होती हुई क्या आज की महंगी सी ज़िन्दगी मैं इतनी सस्ती हो गयी इज्जत लेखक-भावना सोनी #ईज्जत