Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं किस रूप में पाऊँ तुमको मैं तुम्हें तुम्हारे व

मैं किस रूप में पाऊँ तुमको

मैं तुम्हें तुम्हारे वास्तविक रूप में नहीं पा सकता
हाँ मगर जिसने तुम्हें पाया है वो भी नहीं बता सकता कि तुम्हारे रूप में इस धरा के अलग अलग गुण हैं
और वो सारे रूप तुम्हें वास्तव में दिखाने में निपुण हैं तो मैं किस रूप में पाऊँ तुमको

मैं तुम्हें पवन की तरह छू लूँ क्या
तुम्हारे ख़्याल का एक झूला बनाकर उसपर झुलूँ क्या
कभी कभी जब तुम गुज़रती हो मेरे चेहरे को चूम कर मुझे लगता है तुम हो और मैं देखता हूँ पीछे घूम कर
तुम तो नहीं मिलती मुझे मगर जाने क्यूँ महक जाता हूँ मैं उस पवन के छूते ही एक पंछी सा चहक जाता हूँ
इसी तरह से उड़ती रहना तुम मेरे पास मेरा मन बनकर तुम यूँ ही मिलती रहना मुझे पवन बनकर

तुम्हें नदी की तरह भी देख सकता हूँ मैं
तुम्हें हृदय में गंगा के पानी की तरह रखता हूँ मैं  तुमने सालों तक मुझे अपने प्रेम से भिगाया है
ये शब्दों का हुनर तुम्हारे प्रेम ने ही मुझे सिखाया है एक नदी की तरह तुममें मैंने अपनी छवि पाई है
मैंने हर रात तेरी बहती यादों के किनारे बिताई है तो यूँ मेरे साथ रहना मेरी यादों की कड़ी बनकर
इसी तरह तुम मुझसे मिलती रहना नदी बनकर

मगर जब मैंने जीवन को देखा एक हिसाब की तरह इन सब के बाद तुम नज़र आईं एक किताब की तरह
जीवन भर साथ देती हैं किताबें इसलिए अच्छी होतीं हैं जागती भी हैं मेरे साथ और मेरे सीने पर सर रख कर सोतीं हैं
मैं देर तक एक पन्ने पर रह सकता हूँ आगे भी बढ़ सकता हूँ मैं उसको पन्ने पलट पलट कर कई बार पढ़ सकता हूँ
तो जब तक तुम कुछ नया न लिखो ख़ुद में सिमट कर 
मैं तुम्हें यूँ ही मिलता रहूँगा पन्ने पलट पलट कर....

©Ks Vishal #hands #350
मैं किस रूप में पाऊँ तुमको

मैं तुम्हें तुम्हारे वास्तविक रूप में नहीं पा सकता
हाँ मगर जिसने तुम्हें पाया है वो भी नहीं बता सकता कि तुम्हारे रूप में इस धरा के अलग अलग गुण हैं
और वो सारे रूप तुम्हें वास्तव में दिखाने में निपुण हैं तो मैं किस रूप में पाऊँ तुमको

मैं तुम्हें पवन की तरह छू लूँ क्या
तुम्हारे ख़्याल का एक झूला बनाकर उसपर झुलूँ क्या
कभी कभी जब तुम गुज़रती हो मेरे चेहरे को चूम कर मुझे लगता है तुम हो और मैं देखता हूँ पीछे घूम कर
तुम तो नहीं मिलती मुझे मगर जाने क्यूँ महक जाता हूँ मैं उस पवन के छूते ही एक पंछी सा चहक जाता हूँ
इसी तरह से उड़ती रहना तुम मेरे पास मेरा मन बनकर तुम यूँ ही मिलती रहना मुझे पवन बनकर

तुम्हें नदी की तरह भी देख सकता हूँ मैं
तुम्हें हृदय में गंगा के पानी की तरह रखता हूँ मैं  तुमने सालों तक मुझे अपने प्रेम से भिगाया है
ये शब्दों का हुनर तुम्हारे प्रेम ने ही मुझे सिखाया है एक नदी की तरह तुममें मैंने अपनी छवि पाई है
मैंने हर रात तेरी बहती यादों के किनारे बिताई है तो यूँ मेरे साथ रहना मेरी यादों की कड़ी बनकर
इसी तरह तुम मुझसे मिलती रहना नदी बनकर

मगर जब मैंने जीवन को देखा एक हिसाब की तरह इन सब के बाद तुम नज़र आईं एक किताब की तरह
जीवन भर साथ देती हैं किताबें इसलिए अच्छी होतीं हैं जागती भी हैं मेरे साथ और मेरे सीने पर सर रख कर सोतीं हैं
मैं देर तक एक पन्ने पर रह सकता हूँ आगे भी बढ़ सकता हूँ मैं उसको पन्ने पलट पलट कर कई बार पढ़ सकता हूँ
तो जब तक तुम कुछ नया न लिखो ख़ुद में सिमट कर 
मैं तुम्हें यूँ ही मिलता रहूँगा पन्ने पलट पलट कर....

©Ks Vishal #hands #350
vishalmaurya4538

Ks Vishal

New Creator