Written by Harshita ✍️ ✍️ #Jazzbaat तुम्हारी फ़िक्र होती है तो ज़िक्र ना कर पाता हूं तुम्हे block करके फिर unblock करके तुम्हारी DP देखना चाहता हूं, फिर वक़्त चंद लम्हों तक देखने में मुसरूफ हो जाता हूं झटक के Whatsapp को देख मुस्कुराता हूं पुरानी यादों को पढ़कर फिर लम्हा लम्हा जीता हूं तुम्हारी फ़िक्र होती है तो यादों में खो जाता हूं बस सोचता एक बार फिर वहीं नाम लेकर पुकारो तुम अब लगता यहीं अब मोहलत नहीं वो दर्दं हरे ना कर जाओ तुम तुम्हारी फ़िक्र होती है तो ज़िक्र ना कर पाता हूं तुम मेरी ज़िन्दगी में नहीं ये बात मेरे जहन में है फिर भी कहीं ना कहीं दुआ फिर भी से जाते है तुम्हारी फ़िक्र होती है... #फ़िक्रहोतीहै #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi Written by Harshita ✍️ ✍️ #Jazzbaat तुम्हारी फ़िक्र होती है तो ज़िक्र ना कर पाता हूं तुम्हे block करके फिर unblock करके तुम्हारी DP देखना चाहता हूं, फिर वक़्त